भारत सरकार” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” का नारा कब साकार करेगी, रेप बलात्कार का घिनौना काम कब बंद होगा
What’s up | Click here |
Telegram group | Click here |
मानवता हुई शर्मशार: रेप और बलात्कार तो आज कल एक खिलौना हो गया है जिसे देखो वही इस से खेल रहा है। अभी कोलकाता का कांड शांत नहीं हुआ था कि उससे पहले उत्तराखंड परिवहन में एक नवजात बच्ची के साथ बलात्कार उसके बाद फिर नोएडा के लाशों के घर में बलात्कार रेप हत्या में मानवता को शर्मसार करनेवाली सारी घटनाएं अपनी चरम सीमा को पार करने वाली है न जाने सरकार कब इन सबको रोक कर कर बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ कि नारे को सरकार करेगी हर 24 घंटे में ऐसा लगता है ना जाने कितने बहाने कितनी बेटियां के साथ रेप बलात्कार अनेक तरह के कांडों से मां हृदय आत्मा व्याघ्र होता है कब की सरकार अपनी बेटियों के अपने बहू को अपने बच्चियों के लिए कोई अच्छे कानून ले ताकि हमारी बेटियां सुरक्षित हो हमारी बहनें सुरक्षित हो
नोएडा ( noida)के पोस्टमार्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स वहां पर मौजूद महिला के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहा है. वहीं, दूसरा शख्स उन दोनों का वीडियो बना रहा है.
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स सफाईकर्मी है. वो पोस्टमार्टम हाउस में एक बाहरी महिला को लेकर आया था. उसकी हरकत कैमरे में कैद हो गई है.
वीडियो सामने आने के बाद पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि, बाहरी महिला के पोस्टमार्टम हाउस में एंट्री से शवों के साथ छेड़छाड़ की घटना हो सकती है या शवों के साथ छेड़छाड़ कर साक्ष्य को मिटाया जा सकता है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.
वीडियो में दिखाया गया कि कैसे पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले रूम में बाहरी महिला के साथ एक शख्स आपत्तिजनक हालत में लेटा हुआ है. दूसरा व्यक्ति अपने मोबाइल से सबकुछ रिकॉर्ड कर रहा है. वह व्यक्ति मोबाइल लेकर इधर-उधर घूम रहा है, जिसमें पोस्टमार्टम हाउस के अंदर का पूरा नजारा कैद हो रहा है. इस दौरान एक स्ट्रेचर पर शव रखा हुआ भी नजर आया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वीडियो नोएडा के सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस का है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस में ही सफाई का काम करता है. जबकि, सफाईकर्मी के साथ दिख रही महिला बाहरी बताई जा रही है.
गौरतलब है कि इस वीडियो ने पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचने वाले शवों के साथ छेड़खानी करके साक्ष्यों को मिटाने की संभावना को बल दे दिया है. सूत्रों की माने तो वीडियो में दिख रही महिला बाहरी है, क्योंकि इस पोस्टमार्टम हाउस में कोई भी महिला कर्मचारी काम नहीं करती है. यहां प्रतिदिन 5-6 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचते है. गेट पर गार्ड भी तैनात होते हैं.
ये भी देखें:
ब्रेकिंग: बजाज पल्सर N160 का नया वेरिएंट लॉन्च और 2024 पल्सर 125, पल्सर 150 और पल्सर 220F लॉन्च
फ्लिपकार्ट पर सस्ता हुआ Infinix Zero Book Ultra AI PC की सेल, जल्दी करें देखे
Microsoft windows outage : खुद से ठीक करें ? blue screen of death से हो रहे असर को