फ्लिपकार्ट पर सस्ता हुआ Infinix Zero Book Ultra AI PC की सेल, जल्दी करें देखे
नया लैपटॉप Zero Book Ultra AI PC भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। ग्राहकों को ये डिवाइस तीन वैरियंट में सेल किया जा रहा है। इसकी बिक्री आज यानी 10 जुलाई, 2024 से ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर शुरू हो गई है। इसे खासतौर पर टेक्नोलॉजी के शौकीन और पेशेवरों को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स को अत्याधुनिक AI क्षमता और शानदार परफॉरमेंस का अनुभव होगा। आइए, आगे नए लैपटॉप की फुल डिटेल जानते हैं।
- Infinix Zero Book Ultra AI PC के स्पेसिफिकेशंस
- 15.6 (1920 x 1080) इंच वाला फुल HD डिस्प्ले
- इंटेल कोर अल्ट्रा (अल्ट्रा 5/7/9)
- 32GB LPDDR 5x RAM, 1TB PCIe 4.0 SSD
- 100 वाट पावर एडाप्टर
- AI-संचालित ब्यूटीकैम
- डुअल माइक्रोफोन
- वाई-फ़ाई 6ई
डिस्प्ले: लैपटॉप के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 400निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला 15.6 इंच का फुल HD शानदार डिस्प्ले मिल रहा है। जो 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट कवरेज देगा।
प्रोसेसिंग prosesing : Zero Book Ultra AI PC लैपटॉप Intel के Core Ultra प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इस प्रोसेसर में इंट्रीग्रेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है, जो इसकी 70% दक्षता के साथ तेज AI जनरेटिव टास्क परफॉरमेंस देता है। इसमें Intel ARC GPU, XE SS Frame Acceleration, Ray Tracing और media engine, हाइब्रिड आर्किटेक्चर CPU, NPU और GPU मिलता है। जो असाधारण 3D परफॉरमेंस और AI क्षमता प्रदान करता है। यह मॉडल्स Windows 11 के को-पायलट फीचर को सपोर्ट करते हैं। टॉप मॉडल में Intel Core Ultra 9 में 16 कोर का दमदार आर्किटेक्चर दिया गया है। इसमें 6 हाई-परफॉर्मेंस कोर, 8 रेगुलर कोर और 2 लो-पावर कोर शामिल हैं।
स्टोरेज: नए इंफीनिक्स लैपटॉप 32GB तक LPDDR 5x RAM और 1TB तक SSD इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। जो तेज डाटा ट्रांसफर और मल्टीटास्किंग के लिए बढ़िया हैं।
AI तकनीक: देश में AI PC की बढ़ती मांगों को देखते हुए इस लैपटॉप को जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं और Intel AI बूस्टर तकनीक के साथ बनाया गया है।
डिजाइन और कूलिंग सिस्टम: लैपटॉप को काफी आकर्षक डिजाइन किया गया है। इसमें 79 पतले शार्क ब्लेड और गर्मी अवशोषित करने के लिए दो पॉवरफुल पंखे सहित उन्नत आइस स्टॉर्म डुअल फैन कूलिंग सिस्टम मौजूद है।
What’s group | click here |
Telegram group | click here |
अन्य फीचर्स: लैपटॉप में AI-संचालित ब्यूटी कैम, इमर्सिव साउंड के लिए क्वाड-एरे ऑडियो सिस्टम, WiFi 6E और ब्लूटूथ 5.2 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।
Zero Book Ultra AI PC लैपटॉप की कीमत
Infinix ने Zero Book Ultra AI PC लैपटॉप के तीन वैरियंट पेश किए हैं। इनमें से पहले मॉडल Ultra 5 की कीमत 59,990 रुपये है। जो 16GB+512GB, 125H के साथ आता है। वहीं, 16GB+512GB, 155H वाले दूसरे वैरियंट Ultra 7 की कीमत 69,990 रुपये और 32GB+1TB, 185H के साथ मिलने वाले तीसरे ऑप्शन Ultra 9 की कीमत 84,990 रुपये है।
नया लैपटॉप Zero Book Ultra AI PC भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। ग्राहकों को ये डिवाइस तीन वैरियंट में सेल किया जा रहा है। इसकी बिक्री आज यानी 10 जुलाई, 2024 से ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर शुरू हो गई है। इसे खासतौर पर टेक्नोलॉजी के शौकीन और पेशेवरों को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स को अत्याधुनिक AI क्षमता और शानदार परफॉरमेंस का अनुभव होगा। आइए, आगे नए लैपटॉप की फुल डिटेल जानते हैं।
https://rakhabar.com/amazon-shoe/
Amazon Shoes Offer: 80% Off के साथ मात्र 199 में ब्रांडेड जूते ख़रीदे