HDFC SIP MUTUAL FUNDS: इस फंड में मात्र 2500 SIP से बना दिया 7 करोड़। जल्दी करें। विजिट नियर्स्ट एचडीएफसी ब्रांच 

HDFC SIP MUTUAL FUNDS: इस फंड में मात्र 2500 SIP से बना दिया 7 करोड़। जल्दी करें। विजिट नियर्स्ट एचडीएफसी ब्रांच 

अगर आप रोजाना 100 रुपये बचाकर अगले 29 सालों तक निवेश करते हैं तो 7 करोड़ रुपये का मालिक बन सकते हैं, यकीन करना मुश्किल है परन्तु यह सत्य है, कैपिटल मार्केट में छोटी-छोटी बचत से ऐसे करोड़ों रुपये जुटाना संभव है, ऐसा ही कारनामा किया है एचडीएफसी म्यूचुअल फंड हॉउस की एक योजना एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) ने, यह योजना अपने लांच तिथि से लेकर अब तक 2,500 रुपये की मासिक एसआईपी को 6.57 करोड़ रुपये में बदल चुकी है.

लम्बी निवेश अवधि के दौरान Top परफॉर्मर की लिस्ट में सुमार यह म्यूचुअल फंड स्कीम, अपने 29 साल पुरे कर चूका है, इस फंड का ज्यादातर निवेश लार्ज कैप में होता है.

 निवेश अवधि :

  • 29 साल
    सालाना रिटर्न : 21.33 फीसदी
    29 साल के दौरान कुल निवेश : 8.70 लाख रुपये
    29 साल बाद कुल वैल्यू : 6,57,13,747 रुपये
  • Mutual fund NFO: नए फंड में निवेश का मौका,500 से कर सकते है  शुरुआत 
  • HDFC SIP MUTUAL FUNDS: इस फंड में मात्र 2500 SIP से बना दिया 7 करोड़। जल्दी करें। विजिट नियर्स्ट एचडीएफसी ब्रांच 
    HDFC SIP MUTUAL FUNDS: इस फंड में मात्र 2500 SIP से बना दिया 7 करोड़। जल्दी करें। विजिट नियर्स्ट एचडीएफसी ब्रांच

साल दर साल रिटर्न
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने केवल लम्बी अवधि में ही बेहतर रिटर्न नहीं दिया है, बल्कि साल दर साल के हिसाब से भी इस योजना का रिटर्न कमाल रहा है.

  1. 1 साल के दौरान : 44.62 फीसदी सालाना रिटर्न
    3 साल के दौरान 27.13 फीसदी सालाना रिटर्न
    5 साल के दौरान : 22.08 फीसदी सालाना रिटर्न
    7 साल के दौरान : 17.63 फीसदी सालाना रिटर्न
    10 साल के दौरान 15.96 फीसदी सालाना रिटर्न
    20 साल के दौरान 20.07 फीसदी सालाना रिटर्न
  2. 1500 से निवेश करे और पाए 7 करोड़ से अधिक कोपर्श 

योजना में 100 रुपये से कर सकते हैं एस आई पी: 
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में कम से कम 100 रुपये एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी राशि भी मात्र 100 रुपये है, इस योजना को NIFTY 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, 30 जून 2024 तक इस योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 59,124 करोड़ रुपया है.
 इस योजना के माध्यम से फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर, इंडस्ट्रियल और एनर्जी व यूटिलिटीज जैसे कई प्रमुख सेक्टरों में निवेश किया गया है, पोर्टफोलियो में मुख्य स्टॉक के रुप में HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, CIPLA, HCL Tech, Bharti Airtel, KOTAK BANK, SBI Life, Infosys, SBI आदि शामिल है.

हमारे what’s group se जुड़े: 

        What’s group        click here 
 Telegram group         click here 

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Rakhabar.com के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

इस फंड में मात्र 2500 SIP से बना दिया 7 करोड़। जल्दी करें। विजिट नियर्स्ट एचडीएफसी ब्रांच 

ये भी देखें: 

Microsoft windows outage : खुद से  ठीक करें ? blue  screen of death  से हो  रहे असर को

आज का पंचांग  (Aaj ka panchang): जानें का दिन आपके के लिए कितना है  खास ? पूरी  जानकारी के लिए पढ़े।

 

 

Leave a Comment