Indian selection team  jay Shah 

भारतीय क्रिकेट टीम के संचालक जय शाह : बात भारतीय क्रिकेट के संचालक की जा रही है

  • Indian selection team  jay Shah 
  • क्रिकेट की बात करे तो इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान जय शाह है बीसीसीआई का इतिहास रहा है कि उसके mangment की टेबल पर कोई भी बैठा हो, किसी भी पार्टी किसी भी खानदान का हो, उसने हमेशा क्रिकेट को आगे ले जाने वाले ही फैसले किए है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जो भारतीय टीम कभी विदेश दौरे पर प्रैक्टिस के लिए कूकाबुरा बाल तक नही खरीद पाती थी वही बीसीसीआई आज अपनी टीम की प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम बुक कर देती है। खिलाड़ी का काम खेलना होता है, पर खिलाड़ी जिस ढांचे में खेलते है, बनते है, वो ढांचा यही मैनेजमेंट लोग बनाते है।और मैनेजमेंट के लिए आपको क्रिकेट खेलना आए ये जरूरी नहीं क्यूंकि क्रिकेट खेलना और मैनेज करना दो अलग अलग बाते है। पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी क्रिकेट टीम की आज बुरी हालत की सबसे बड़ी वजह वहा का मैनेजमेंट है।

 Indian selection  selection board 

  1. Virat Kohli
  2. Rohit Sharma
  3. Jadeja
  4. Rahul Dravid

आज हमारा इंफ्रा स्ट्रक्चर सबसे मजबूत है दुनिया में, जाहिर है इसमें शुरुआती लोगो का योगदान है, पर जय शाह की तारीफ इसलिए होनी चाहिए क्यूंकि उन्होंने बीसीसीआई की विरासत को बिगड़ने नही दिया है। जय शाह ने अपने टेन्योर में कोविड में आईपीएल का सफल आयोजन तब करवाया, जब पूरी दुनिया की स्पोर्ट्स लीग बंद हो गई थी, आईपीएल के एक मैच के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स दुनिया में दूसरे सबसे महंगे बिके।चुनाव के बीच में आईपीएल का आयोजन हुआ और एक भी अप्रिय घटना नही हुई। जय शाह के आने के बाद सबसे ज्यादा फायदा हुआ है वूमेन क्रिकेट का, आप इंडियन क्रिकेट टीम का ऑफिशियल पेज देखिए, वर्ल्ड कप के जश्न के बीच में भी वूमेन क्रिकेट के टेस्ट मैच की अपडेट लगातार डाली जा रही है। बीसीसीआई ने ही क्रिकेट में इक्वल पे की शुरुआत की थी, आज भारतीय वूमेन और मेन क्रिकेट प्लेयर्स की मैच फीस एक बराबर है। इंडिया आस्ट्रेलिया के बीच हुई सीरीज में जय शाह ने स्टेडियम में एंट्री फ्री कर दी थी ताकि लोगो तक विमेंस क्रिकेट पहुंचे और भीड़ जुटी भी थी अपनी बहन बेटियों के खेल को देखने के लिए।

 

आम तौर पर माना जाता है कि जय शाह सीधे सेक्रेटरी अपॉइंट हुए है बीसीसीआई के,जबकि ऐसा नहीं है, उन्होंने 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन GCA में बतौर बोर्ड मेंबर शुरुआत की थी,जाहिर है नेपोटिज्म की वजह से, चार साल काम करने के बाद 2013 में वो GCA के ज्वाइंट सेक्रेटरी हुए और उसी दौरान गुजरात ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी का खिताब उठाया।2019 में जय शाह जब बीसीसीआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी हुए तो वो अमित शाह के बेटे तो थे ही, पर उनके पास क्रिकेट के मैनेजमेंट का दस साल का एक्सपीरियंस भी था। जय शाह ने अपने टेन्योर में क्रिकेट को एशियन गेम, कामनवेल्थ और ओलंपिक में शामिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। आज भारत में क्रिकेट की हालत ये है कि कोई क्रिकेटर दूसरे खेल के खिलाड़ियों की तरह भूखे मरने की नौबत तक नही पहुंचता, बीसीसीआई अपने सभी खिलाड़ियों को पेंशन देती है,यहां तक कि अंपायर को भी, पहले फर्स्ट क्लास प्लेयर्स को जहा पंद्रह हजार रुपए पेंशन मिलती थी, जय शाह के टेन्योर में उसे बढ़ाकर 30 हजार किया गया, टेस्ट प्लेयर्स की पेंशन 37500 से बढ़ाकर 60 हजार रुपए कर दी गई।

 

आईपीएल में पिच बनाने वाले दस स्टेडियम के स्टाफ को भी 25 लाख रुपए बीसीसीआई ने दिए थे। जब उम्र की वजह से रोहित शर्मा को हटाने की बात हो रही थी तो जय शाह ने रोहित को बैक करते हुए 2023 के जख्म को भरने का एक आखिरी मौका दिया था, और इंडियंस क्रिकेट फैंस से ये वादा किया था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ने वाले है, और ये वादा उनके खिलाड़ियों ने निभाकर दिखाया। जय शाह क्रिकेटर नही है, पर क्रिकेट को संभालने के लिए क्रिकेट खेलना आने से ज्यादा जरूरी है मैनेजमेंट को समझना और खेल से प्यार करना।जय शाह बचपन में क्रिकेट की कोचिंग लेने भी जाते थे, पर उनके अंदर वो बात थी नही तो क्रिकेटर नही बन पाए, पर प्यार तो था ही इस खेल से, और उसी प्यार की वजह से जय शाह लगातार ऐसे फैसले लेते रहे है जिससे भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ती जा रही है।

 

क्रिस गेल ने तो साफ कहा है कि दुनिया का क्रिकेट इंडिया कंट्रोल करता है।और ये कंट्रोल उसी के हाथ में रहेगा जो मजबूत होगा, और हम इसलिए शर्मिंदा नहीं हो सकते कि हमारी टीम और मैनेजमेंट दुनिया में सबसे मजबूत है इस वक्त। जय शाह 21 साल की उम्र से क्रिकेट से जुड़े है, उन्होंने कभी देश की राजनीति में कोई दखल नहीं दिया है, उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही रहा है, और वो क्रिकेट की बॉडी के निचले हिस्से तक जानते है, इसी वजह से जय शाह के टेन्योर में भारतीय क्रिकेट में नीचे से लेकर ऊपर तक पैसा बह रहा है। जय शाह को मौके भले मिले होंगे अमित शाह के बेटे होने की वजह से पर नतीजे उन्होंने मेहनत से निकाले है। इस आदमी को क्रिकेट से उतना ही प्यार है जितना बाकी फैंस को। अब टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई ने इंडियन टीम के स्टाफ को 125 करोड़ का इनाम अनाउंस किया है, जो कि वर्ल्ड कप प्राइज मानी का लगभग छे गुना है, अब जय शाह के लिए बड़ा चैलेंज ये है कि वो कैसे भारत के स्टेडियम में बारिश के पानी को सुखाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी लेकर आते है, ताकि हेयर ड्रायर से पिच सुखाना बंद हो।

  1. https://rakhabar.com/

विद्या वितकी विज्ञानं स्मृतिः तत्परता क्रिया। यस्यैते षड्‌गुणास्तस्य नासाध्यमतिवर्तते

Leave a Comment