पेरिस ओलंपिक मेडल( perish olmpic medal )का क्या है कीमत, जाने कब से हो रहा शुरू, कैसे बना मेडल ( एफिल टॉवर के हिस्सा से)
- Perish olmpic medal ,
- How much price,
- How much people participate ,
- Starting soon ,
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है. ओलंपिक की मेजबानी करना आसान नहीं है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक खेलों के आयोजन पर कुल 61,500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस बार पेरिस के अलावा फ्रांस के 16 अलग-अलग शहरों में खेलों का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें 10,000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे. ओलंपिक की तैयारी कई देशों के खिलाड़ी कई-कई सालों तक करते हैं. इसके लिए क्वालीफाई करना ही बड़ी बात होती है. ऐसे में अगर आपने मेडल जीत लिया तो आपका नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है. ओलिंपिक में विजेता खिलाड़ियों को मेडल मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी कीमत कितनी होगी है?
पेरिस ओलंपिक के लिए डिजाइन किए गए खास मेडल
ओलिंपिक में हले स्थान पर रहने वाले को गोल्ड, दूसरे वाले को सिल्वर और तीसरे वाले को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है. इस दौरान कई खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को भी ब्रॉन्ज मेडल मिलता है. इस बार पेरिस ओलिंपिक के लिए तैयार किए गए मेडल में एफिल टावर के लोहे का टुकड़ा लगाया गया है. हर मेडल में लगे एफिल टावर के टुकड़े का वजन 18 ग्राम है. इसकी मोटाई 9.2 एमएम है जबकि डायमीटर 85 एमएम होगी
What’s group | click here |
Telegram group | click here |
कुल इतने मेडल किए गए तैयार
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कुल 5084 मेडल बनाए गए हैं. जिसमें गोल्ड मेडल का वजन 529 ग्राम और सिल्वर मेडल का वजन 525 ग्राम है. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल 455 ग्राम का होगा. बता दें, गोल्ड मेडल पूरी तरह गोल्ड से नहीं बनाया जाता है, इसमें सिल्वर 92.5 प्रतिशत होता है और गोल्ड सिर्फ 6 ग्राम ही होता है. ऐसे ही सिल्वर मेडल में भी 92.5 प्रतिशत सिल्वर होता है और ब्रॉन्ज मेडल में 97 प्रतिशत कॉपर होता है
पेरिस ओलंपिक मेडल( perish olmpic medal )का क्या है कीमत, जाने कब से हो रहा शुरू, कैसे बना मेडल ( एफिल टॉवर के हिस्सा से)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए तैयार किए गए गोल्ड मेडल की कीमत करीब 758 डॉलर है. रुपये में इसकी कीमत 63 हजार 357 रुपए के आस-पास है. वहीं, सिल्वर मेडल की कीमत 250 डॉलर यानी 20,890 रुपए के करीब है और ब्रॉन्ज मेडल की 5 डॉलर यानी 417 रुपये के करीब है. हालांकि, पिघलाने की तुलना में सामान्य मेडल की कीमत ज्यादा होती है.
ये भी देखें
RBI rule for 1 rupees coins: RBI ने जारी किया नोटिस, ₹1 के सिक्का हुआ बंद, जाने पूरी जानकारी