Mashshivratri पंचांग 06/03/2024: जाने mash shiv ratri ki pooja vidhi , and नियम , पुरानी पंचांग के थ्रू
श्री गिरिराज धरन प्रभु तुम्हरी शरण*
*!!राधे राधे!!*
~ *आज का हिंदू पंचाग*~
*दिनांक – 06/03/2024*
*दिन – बुधवार*
*विक्रम संवत – 2080*
*शक संवत -1945*
*अयन – उत्तरायण*
*ऋतु – वसंत ॠतु*
*मास – फाल्गुन (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार माघ)*
*पक्ष – कृष्ण*
*तिथि – एकादशी 07 मार्च प्रातः 04:13 तक तत्पश्चात द्वादशी*
*नक्षत्र – पूर्वाषाढा दोपहर 02:52 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
*योग – व्यतीपात सुबह 11:33 तक तत्पश्चात वरीयान*
*राहुकाल – दोपहर 12:50 से दोपहर 02:19 तक*
*सूर्योदय – 06:56*
*सूर्यास्त- 18:43*
- दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
*व्रत पर्व विवरण – विजया एकादशी (स्मार्त)*
*विशेष – *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l*
*राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
- आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
- एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
- *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
*~ वैदिक पंचांग ~* तू
*महाशिवरात्रि*
- *शुक्रवार, 08 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन की गई शिव पूजा से पिछले समय से चली आ रही परेशानियां खत्म हो सकती हैं और धन लाभ भी मिल सकता है। यहां जानिए शास्त्रों में बताए गए उपाए… शिवरात्रि पर करें इन 8 में से कोई 1 उपाय, दूर हो सकती है परेशानी*
- महाशिवरात्रि पर रात में किसी शिव मंदिर में दीपक जलाएं । शिव पुराण के अनुसार कुबेर देव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी इसी वजह से अगले जन्म में वे देवताओं के कोषाध्यक्ष बने।*
- *महाशिवरात्रि पर छोटा सा पारद (पारा) शिवलिंग लेकर आएं और घर के मंदिर में इसे स्थापित करें। शिवरात्रि से शुरू करके रोज इसकी पूजा करें । इस उपाय से घर की दरिद्रता दुर होती है और लक्ष्मी कृपा बनी रहती है।*
*यदि आप चाहें तो शिवरात्रि पर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा कर सकते हैं। घर के मंदिर में जल, दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर से इस शिवलिंग को स्नान कराएं । मंत्र – ॐ नम: शिवाय । मंत्र जप कम से कम 108 बार करें।*
- हनुमानजी भगवान शिव के ही अंशावतार माने गए हैं। शिवरात्रि पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमानजी और शिवजी की प्रसन्नता प्राप्त होती है। इनकी कृपा से भक्त की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।*
- *किसी सुहागिन को सुहाग का सामान उपहार में दें । जो लोग यह उपाय करते है, उनके वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं। सुहाग का सामान जैसे – लाल साड़ी, लाल चूडियां, कुम -कुम आदि।*
- *महाशिवरात्रि पर किसी जरुरतमंद व्यक्ति को अनाज और धन का दान करें। शास्त्रों में बताया गया है कि गरिबों को दान करने से पुराने सभी पापों का असर खत्म हो सकता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।*
- *जो लोग शिवरात्रि पर किसी बिल्व वृक्ष के नीचे खड़े होकर खीर और घी का दान करते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्ति होती है। ऐसे लोग जीवनभर सुख-सुविधाएं प्राप्ति करते हैं और कार्यों में सफल होते हैं।*
🌳 *शिव पुराण के अनुसार बिल्व वृक्ष महादेव का रुप है। इसलिए इसकी पूजा करें।फूल, कुम -कुम, प्रसाद आदि चीजें विशेष रुप से चढ़ाएं । इसकी पूजा से जल्दी शुभ फल मिलते हैं। शिवरात्रि पर बिल्व के पास दीपक जलाएं ।*
*~ वैदिक पंचांग ~*
महाशिवरात्रि
- शिवरात्रि का व्रत, पूजन, जागरण और उपवास करनेवाले मनुष्य का पुनर्जन्म नहीं होता है। (स्कंद पुराण)*
- शिवरात्रि के समान पाप और भय मिटानेवाला दूसरा व्रत नहीं है। इसको करने मात्र से सब पापों का क्षय हो जाता है। (शिव पुराण)*
*~ वैदिक पंचांग ~*
*शिवरात्रि की रात ‘ॐ नमः शिवाय’ जप*
*शिवजी का पत्रम-पुष्पम् से पूजन करके मन से मन का संतोष करें, फिर ॐ नमः शिवाय…. ॐ नमः शिवाय…. शांति से जप करते गये। इस जप का बड़ा भारी महत्त्व है। अमुक मंत्र की अमुक प्रकार की रात्रि को शांत अवस्था में, जब वायुवेग न हो आप सौ माला जप करते हैं तो आपको कुछ-न-कुछ दिव्य अनुभव होंगे। अगर वायु-संबंधी बीमारी हैं तो ‘बं बं बं बं बं’ सवा लाख जप करते हो तो अस्सी प्रकार की वायु-संबंधी बीमारियाँ गायब !*
🙏🏻 *ॐ नमः शिवाय मंत्र तो सब बोलते हैं लेकिन इसका छंद कौन सा है, इसके ऋषि कौन हैं, इसके देवता कौन हैं, इसका बीज क्या है, इसकी शक्ति क्या है, इसका कीलक क्या है – यह मैं बता देता हूँ। अथ ॐ नमः शिवाय मंत्र। वामदेव ऋषिः। पंक्तिः छंदः। शिवो देवता। ॐ बीजम्। नमः शक्तिः। शिवाय कीलकम्। अर्थात् ॐ नमः शिवाय का कीलक है ‘शिवाय’, ‘नमः’ है शक्ति, ॐ है बीज… हम इस उद्देश्य से (मन ही मन अपना उद्देश्य बोलें) शिवजी का मंत्र जप रहे हैं – ऐसा संकल्प करके जप किया जाय तो उस संकल्प की पूर्ति में मंत्र की शक्ति काम देगी।*
*~ वैदिक पंचांग ~*
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्ट देव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष :जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा
|
दैनिक राशिफल:
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope):
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। सभी का सहयोग और सानिध्य आपको मिलेगा। छोटो की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपके कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। आप किसी को धन उधार लेने से बचें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope): आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। महत्वपूर्ण कामों में आपको धैर्य दिखाना होगा। अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकते हैं। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई गलती करने से बचना होगा, नहीं तो वह अधिकारियों के सामने आ सकती है। आपकी माताजी किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों में बढ़ चढकर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और करीबियों के साथ आप सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। आप आस्था व विश्वास से आगे बढे़ें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा और दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आवश्यक कामों पर आप पूरा जोर देंगे। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा और किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी काम के लंबे समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन आपको अपने किसी परिजन की कोई बात बुरी लग सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope): आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आप किसी काम में बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा । आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई प्रस्ताव मिल सकता है। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपकी आय तो बढे़ंगी, लेकिन आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं, जो आपको परेशान करेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope): आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। किसी काम को लेकर आप जिद और अहंकार ना दिखाएं। बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय को लेकर आपको खुशी होगी। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और बड़ों की आज्ञा का आप पालन करेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। कामकाज के मामले पहले से बेहतर रहेंगे और आप कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपके परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते पूरा करें। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी।
*कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope): आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है और व्यक्तिगत संबंधों में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना लें। राजनीति में कार्यरत लोग किसी तर्क वितर्क में पड़ सकते हैं। परिवार में माहौल उत्साह जैसा रहेगा, जिससे आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा। आप किसी पारिवारिक समस्या को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से आसानी से दूर हो सकते हैं। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा।
तुला राशि दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope): आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आपको किसी काम में आ रही समस्या को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी और आपको महत्वपूर्ण सूचनाओं को तुरंत आगे बढ़ाने से बचना होगा। आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाए, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाले रहेगा। आपको अपने करीबियों का पूरा संपर्क मिलेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। पारिवारिक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी और कुछ नए रिश्तों पर आप पूरा जोर देंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने के योग बनते दिख रहे हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)* :आज का दिन आपके लिए विभिन्न कार्यों में आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, जिसके कारण आपके काफी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन दिया है, तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग लोगों की साख और सम्मान में वृद्धि होगी। रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मकर राशि दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope): आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी को धन उधार दें, तो उसमें पूरी लिखापढ़ी करके ले। किसी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें और अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर चले, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी काम को लेकर आपको अकस्मात यात्रा पर जानना पड़ सकता है। यदि आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। पारिवारिक रिश्तों में घनिष्ठ आएगी और आपको किसी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने बढ़ते खर्चों का लेखा-जोखा रखें।
कुंभ राशी दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) :आज का दिन व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति की चिंता समाप्त होगी। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा और नौकरी की तलाश में लगे लोगों को कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। आपकी उपलब्धि बढ़ने के परिजनों का सहयोग बना रहेगा। आप किसी की कहासुनी बातों में आकार किसी लड़ाई झगड़े में ना पड़े, नहीं तो वह बढ़ सकता है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) : आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों की पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपको कुछ नए काम भी सौपे जाएंगे। आपको अपने कामों के लिए योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है और आपकी आज कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे, लेकिन परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
5 july 2024 ka panchang ( Aaj ka panchang): 5 जुलाई 2024 का पंचांग शुभ मुहूर्त और राहु काल समय