Aaj ka panchang: आज 02/07/2024 दिन मंगलवार का panchang kya कहता है rahu kal , ekadashi,and सूर्य उदय सूर्य अस्त
02 July 2024 Ka Panchang : 02 जुलाई को आषड कृष्ण पक्ष की उदया तिथि एकादशी और मंगलवार का दिन है। एकादशी तिथि मंगलवार सुबह 8 बजकर 43 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी। 02 जुलाई को दोपहर पहले 11 बजकर 17 मिनट तक धृति योग रहेगा। साथ ही मंगलवार को पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 40 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 02 जुलाई को योगिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। आचार्य राम से जानिए मंगलवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।
02 जुलाई 2024 का शुभ लगन
- आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि- 02 जुलाई 2024 को सुबह 8 बजकर 43 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी
- धृति योग- 02 जुलाई 2024 को दोपहर पहले 11 बजकर 17 मिनट तक
- कृतिका नक्षत्र- 02 जुलाई 2024 को पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 40 मिनट तक
- 02 जुलाई 2024 व्रत-त्यौहार- योगिनी एकादशी
राहुकाल का समय ( rahu kal time):
- दिल्ली- दोपहर बाद 03:53 से शाम 05:38 तक
- मुंबई- शाम 04:01 से शाम 05:40 तक
- चंडीगढ़- दोपहर बाद 03:57 से शाम 05:43 तक
- लखनऊ- दोपहर बाद 03:37 से शाम 05:20 तक
- भोपाल- दोपहर बाद 03:47 से शाम 05:28 तक
- कोलकाता- दोपहर बाद 03:02 से शाम 04:43 तक
- अहमदाबाद- शाम 04:05 से शाम 05:47 तक
- चेन्नई- दोपहर 03:26 से शाम 05:02 तक
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
- सूर्योदय- सुबह 5:27 am
- सूर्यास्त- शाम 7:22 pm
आचार्य रामनुज देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। Rakhabhar.com पर आप भविष्यवाणी देखते हैं Aaj ekadashi vrat hai
Aaj ka panchang: आज 02/07/2024 दिन मंगलवार का panchang kya कहता है rahu kal , ekadashi,and सूर्य उदय सूर्य अस्त
- आज कल की युवा पीढ़ी: आजकल की जनरेशन ना तो कोई मुहूर्त मानती है और नहीं इसे पालन करने देती है सभी लोग आसान तारी तरीके से अपना जीवन गुजर कर रहे है इस बढ़ते हुए आधुनिकता अर्थात मॉडर्न परियड में मोबाइल अर्थात गूगल से सारी जानकारियां सच की जाती है के लिए हम आपको एक लिंक देते जिससे आप अपने सारी समस्याओं के बारे में जान सकते है
- आजकल लोग काफी व्यस्त भरे जीवन गुजर कर रहे है ऐसा नहीं है कि लोगों को परेशानियों नहीं है फिर भी वह अपने गमों को दुखों को दिलों में रख करके अपने कामों में लगे हुए ऐसे हैं जैसे मानो उनका कोई गम ना इतना ही पता नहीं कि यह सारा समय प्रभु का दिया हुआ है और प्रभु सर्वज्ञ है इतना ज्यादा आप मेहनत करते हैं उतना ही आपको फल मिलेगा लेकिन अगर आप थोड़े बहुत जब तक पर ध्यान दें तो आप अपना कर्म सुधार सकते हो ऐसा करने से आपका जीवन इस जन्म में तो नहीं पर अगले जन्म में जरूर हमें अपने अच्छे कर्मों का फल मिलेगा इसी इंतजार में आप अपनी जब तक को बढ़ावा दे ज्यादा से ज्यादा प्रभु का नाम दे और प्रभु की दी हुई जीवन को प्रभु को समर्पण करें एकादशी का व्रत करें योगिनी एकादशी आज कृष्ण पक्ष की एकादशी है
Whats group : https://rakhabar.com/aaj-ka-panchang/ |